यह जो धुंद की गहरी चादर
आसमान को अपने में समेटे हुए
वक़्त के रहते
छट जाएगी....
उस धुंद का क्या
जो मन मस्तिष्क को हैं
धुंदला किये हुए
यह धुंद है
झूठे दोगुले आचार विचार और संस्कारों की
जकड़े हुए है जो
इंसान को
धुंदली धुंदली सी बेड़ियों में
परत दर परत
गहराती जा रही है
यह धुंद क्या कभी छटेगी
इस धुंद को
चीर कर
क्या कभी सही मायनो में रौशनी उभरेगी?