Wednesday, January 20, 2010

यह जो धुंद की गहरी चादर


यह जो धुंद की गहरी चादर
आसमान को अपने में समेटे हुए
वक़्त के रहते
छट जाएगी....

उस धुंद का क्या
जो मन मस्तिष्क को हैं
धुंदला किये हुए
यह धुंद है
झूठे दोगुले आचार विचार और संस्कारों की
जकड़े हुए है जो
इंसान को
धुंदली धुंदली सी बेड़ियों में
परत दर परत
गहराती जा रही है
यह धुंद क्या कभी छटेगी
इस धुंद को
चीर कर
क्या कभी सही मायनो में रौशनी उभरेगी?

Tuesday, January 12, 2010

मेरी पहचान


ढूँढती रहती हूँ
कहीं मिल जाये शायद
खो गयी जो कहीं
यादों के धुंदले दर्पण में मेरी पहचान
एक तस्वीर सी उभरती है
हाथ बढाती हूँ छूने के लिए
पल में ओझल वो हो जाती है
कैसी विडंबना है
मेरी पहचान आज मुझ से ही कतराती है

स्पर्श करती हूँ फिर चेहरे की रेखाओं को
शायद पहचान सकूं
एक अक्स उभरता है
अपना चेहरा
पराया पाती हूँ
कैसी पहेली है?
मेरी पहचान!!
समय के साथ और उलझती जाती है







Monday, January 11, 2010

इस शहर में

इस शहर में

ऐतबार किस पर करें
और किस पर नहीं
झूठ के दामन में
फरेब छिपा है
सच का इस शहर में
कोई हमदम नहीं




मैला सा दिल है
अजनबी चेहरे हैं
इस बस्ती में
इंसां, इंसां नहीं
मिलते हैं सभी अपनेपन से
मगर आंखों में वो सच्चा पानी नहीं
कब क्या कर जाये कोई
इस शहर में
आदमी की फितरत का
खुद आदमी को इल्म नहीं

हर गली के मोड़ पर
बे_आसरा फिरती है ज़िन्दगी
कहने को इस शहर में
आशियाने है कई...

Friday, January 8, 2010

मुद्दत हुई है माना
उस घर को उजड़े हुए
यादों की ज़मीं पर
बसता एक शहर अब भी है
खंडर बन गयी है ईमारत
गूंजता सन्नाटे में
एक फ़साना अब भी है
उजड़े चमन में
फूलों के रंग फीके हो चले
महकते हुए सुबोह-शाम अब भी है
ज़िन्दगी की जद्दोजहद में
चाहे खाक हो गया रिश्ता
सुलगती हुई सी राख अब भी है.....

आईना-ए-शक्सियत

मेरा वजूद एक हथेली जैसा है,

कुछ उभरती हुयी लकीरें

मेरी शक्सियत के बारे में बहुत कुछ बयान करती हैं

और कुछ धुंदली-धुंदली सी लकीरें हैं

जिनके मायने मैं खुद ढूंढ रही हूँ

बहुत कुछ ऐसा है जो अनकहा है

बहुत कुछ ऐसा है जो उलझा-उलझा सा है

बहुत कुछ ऐसा है जो अनबूझा है

पर शायद वक़्त हाथ से फिसल रहा है..... और जब तक मैं जान पाउंगी तब तक इन हथेलीयों में झूरियों के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा .....