Tuesday, January 12, 2010

मेरी पहचान


ढूँढती रहती हूँ
कहीं मिल जाये शायद
खो गयी जो कहीं
यादों के धुंदले दर्पण में मेरी पहचान
एक तस्वीर सी उभरती है
हाथ बढाती हूँ छूने के लिए
पल में ओझल वो हो जाती है
कैसी विडंबना है
मेरी पहचान आज मुझ से ही कतराती है

स्पर्श करती हूँ फिर चेहरे की रेखाओं को
शायद पहचान सकूं
एक अक्स उभरता है
अपना चेहरा
पराया पाती हूँ
कैसी पहेली है?
मेरी पहचान!!
समय के साथ और उलझती जाती है







3 comments:

  1. chahne waalo se poochou apnee pehchaan ,

    kyun hou tum itnee hairaan ;

    na rahou is baat se anjaan ,

    kee poori hogi tumharee armaan.

    ReplyDelete
  2. meri chaya hai aapki ye kavita...........apna chehara paraya paati hun...kamal hai..sachmuch ek paheli hai meri pahchan.........

    ReplyDelete
  3. Am copy pasting this one ..in my profile ..its just too good

    ReplyDelete